नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर ख़िताब जीता।
2. चतुष्कोणीय अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत की जूनियर हॉकी टीम ने जर्मनी को एकतरफा मुकाबले में 5-2 से हराकर खिताब जीता।
3. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 108 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबर कर इतिहास रचा।
4. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 255/8 रन बना लिए थे।
5. रणजी टॉफी में खेले गए चौथे दौर के मुक़ाबले में पंजाब ने युवराज और मनन वोहरा के दोहरे शतक की बदौलत बड़ोदा के खिलाफ मैच ड्रा कर तीन अंक हासिल किये। वहीं दिल्ली और ओडिसा के बीच खेला गया मुक़ाबला भी ड्रा रहा।
6. डब्ल्यूटीए फाइनल्स में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में स्लोवाकिया की डोमीनिका सिबुल्कोवा ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर ख़िताब जीता।