नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट टीम का ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए आज दिल्ली चयन होगा, मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में आज राष्ट्रीय टीम के साथ इंडिया ए टीम का चयन भी किया जायेगा। भारतीय टीम का ज़िम्बाब्वे दौरा 10 जुलाई से शुरू होगा।
2. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने 17 रन से हराकर जीत दर्ज़ की, भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने अर्धशतक 57 लगाया और स्नेहा राणा ने 3/26 विकेट लिया।
3. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 329 रन पर सिमट गयी और श्रीलंका को जीत के लिए 153 रन का लसखय दिया, बारिश की वजह से श्रीलंका की दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी।
4. आईसीसी के नए अध्यक्ष जहीर अब्बास ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के लिए जोर देते हुए कहा ही वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग में सेमीफाइनल में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6-2 से हराया, भारत की यह चार मैचों में पहली हार थी।
6. कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल खेले गए महिला युगल के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा की जोड़ी ने जापान की शिहो और कोहारु की जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
7. आज विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के मुकाबले शाम 4 बजे से खेले जायेंगे, मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जायेगा।