नागपुर, 25 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर खेला जा रहा है, पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पहली पारी में 215 रन के जवाब में 11/2 रन बनाये।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने दो बदलाव कर वरुण एरॉन के स्थान पर रोहित शर्मा को जबकि अमित मिश्रा को स्टुअर्ट बिन्नी की जगह मौका दिया है। वंही दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने भी एक परिवर्तन कर केल एबाट की जगह साइमन हार्मर को खिलाया है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाये, मुरली विजय ने 40, जडेजा ने 34 और साहा ने 32 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 11/2 रन बना लिए थे, एल्गर 7 और आमला शून्य पर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 27 ओवर में 85/2 रन बना लिए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों शिखर धवन और मुरली विजय ने दिन की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय (50) साझेदारी निभाई, लेकिन डीन एल्गर ने धवन को 12 के योग पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे मुरली विजय को मोर्कल ने 40 के योग पर एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेजा।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 55 ओवर में 149/6 रन बनाये। भोजनकाल के बाद हार्मर ने विराट और पुजारा की जोड़ी को टिकने का मौका नहीं दिया और पुजारा को 21 के योग पर एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद भारत का स्कोर 100 के पार पहुचने के साथ ही मोर्कल ने पहले कप्तान कोहली को 22 के योग पर और रहाणे को 13 के योग पर आउट कर भारत की आधी टीम पवेलियन भेज दी थी। दो टेस्ट के बाद टीम में लौटे रोहित भी अपने धैर्य का इम्तिहान देते देते हार्मर की गेंद पर 2 के योग पर पवेलियन लौट गए।
दिन के अंतिम सत्र में चायकाल के बाद जडेजा और साहा की जोड़ी ने भारतीय पारी को मज़बूती देने की कोशिश जरूर की, लेकिन दोनों के बीच सातवे विकेट लिए 48 रन की साझेदारी को रबादा की रफ़्तार ने धवस्त कर दिया और जडेजा 34 के योग पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद भारतीय टीम जैसे जैसे 200 के पार तो पहुंची लेकिन उसके बाकी बचे विकेट पत्तो की तरफ गिर गए। साहा 32 रन बनाकर हार्मर का शिकार बने, आश्विन को 15 के योग पर ताहिर ने बोल्ड किया और अंत में हार्मर ने मिश्रा को 3 के योग पर एलबीडबल्यू कर भारत की पारी 215 रन पर समाप्त कर दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हार्मर को चार और मोर्कल को तीन विकेट मिले, जबकि रबादा, ताहिर और एल्गर को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर ढहाई अंक तक भी नहीं पहुंचा था कि आश्विन ने वैन जील को शून्य पर आउट कर दूसरी सफलता दिलाई, नाईट वॉचमन बनकर आये इमरान ताहिर की रविन्द्र जडेजा ने चार के योग पर गिल्लियां उड़ा दी थी। दिन का खेल ख़त्म होने तक आमला और एल्गर की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11/2 तक पहुंचा कर लौटी।