नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 228 रन बनाकर सिमट गई , जवाब में भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक शिखर धवन के शतक 116 की बदौलत 161/1 रन बना लिए थे।
2. दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम 72 दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को राजधानी दिल्ली पहुंची, दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने भारत दौरे की शुरुवात 2 अक्टूबर को खेले जा जाने वाले पहले टी-20 मैच से करेगी। इससे पहले वह 29 सितम्बर को बोर्ड एकादश से अभ्यास टी-20 मैच खेलेगी।
3. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने 13 से जीत दर्ज़ करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पाकिस्तान के वासिम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4/11 विकेट लिए।
4. भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मी एयर राइफल में 208.8 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
5. आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में भारत के पंकज अडवाणी ने फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 14 वां वर्ल्ड ख़िताब जीता।