मेलबोर्न, 29 दिसंबर, (वीएनआई) बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन 399 रन के लक्ष्य पर पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 258/8 रन बना लिए है। भारत तीसरा टेस्ट जीतने से सिर्फ दो विकेट दूर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच में अभी भी 141 रन दूर है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने ताका नाथन लियोन 6 रन पर और पेट कमिंस 63 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए अब तक अब तक 43 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। कमिंस के यह टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इसके आलावा शॉन मार्श ने 44 रनो की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 85 ओवर में 258/8 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जडेजा ने तीन विकेट, बुमराह ने दो विकेट, शमी ने दो विकेट और इशांत ने एक विकेट लिया।
इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 106/8 रनों के पर घोषित की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला। गौरतलब है कि भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 रन पर घोषित की थी। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमट गई थी।
No comments found. Be a first comment here!