नई दिल्ली, 02 जनवरी, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर दुनिया के कई देशों की चिंताओं को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दूर किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आगे कहा कि हम भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए जापान के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि जल्द ही हम तारीख को फाइनल कर लेंगे। इस दौरान रवीश कुमार ने भगोड़े मेहुल चौकसी को भारत को सौंपने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने एंटीगुआ और बारबुडा सरकार से अनुरोध किया है कि यदि वे कानूनी कार्यवाही में तेजी ला सकते हैं, तो मेहुल चोकसी के भारत में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
उन्होंने आगे कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक बुलाए जाने की रिपोर्ट्स को अटकलें बताया है। रवीश कुमार ने कहा कि भारत से संबंधित मामले पर ओआईसी की ऐसी किसी भी बैठक के बारे में हमें जानकारी नहीं है। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि भारत ने सीएए और एनआरसी पर चिंतित दुनिया के कई देशों की चिंताओं को मिटा दिया है। यह कानून किसी भी तरह से संविधान को प्रभावित नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हमने दुनिया के सभी देशों से सीएए और एनआरसी मुद्दे पर अपने दूतावासों के सहयोग से संपंर्क किया है।
No comments found. Be a first comment here!