नई दिल्ली, 28 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. छह देशों के हॉकी टूर्नामेंट में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के हाथो 0-4 से मिली हार, टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मुक़ाबला आज आयरलैंड से होगा।
2. त्रिकोणीय सीरीज में बीते सोमवार को खेले गए फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 58 रन से हराकर सीरीज जीती। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेज़लवुड ने (5/50) विकेट लिए।
3. आज से शुरू हो रहे कनाडा ओपन में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का लक्ष्य अपने करियर की धीमी रफ़्तार को एक बार फिर पटरी पर लाने का होगा। पिछले साल इन दोनों कनाडा ओपन का खिताब जीता था।
4. विंबलडन में कल खेल गए मुक़ाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के जेस्म वार्ड को 6-0, 7-6, 6-4 से हराकर जीत दर्ज की।
5. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 31-23 के अंतर से हरा दिया। जबकि दूसरे मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पल्टन को 30-24 से हराया।