नई दिल्ली, 28 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले में गुजरात लॉयन्स ने रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 रन से हराया। डेयरडेविल्स की तरफ से शानदार पारी खेलने वाले मोरिस (82) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. आईपीएल में आज एकमात्र मुक़ाबला मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच मुंबई में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ जयसूर्या श्रीलंकाई क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर बने।
4. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज़ एलेन डोनाल्ड को ऑस्ट्रेलिया टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है।
5. रियो ओलिंपिक में भाग लेने के लिए इस बार भारतीय दल सबसे बड़ा दल होगा, अब तक 76 खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके है। उम्मीद जताई जा रही है की 100 से ज्यादा खिलाड़ी क्वालीफाई कर लेंगे।
6. बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत की महिला टेनिस स्टार साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की फित्रियनी को 21-16, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं एक दूसरे मुक़ाबले में पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया की मारिया को 21-10, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
7. आर्चरी वर्ल्डकप के पहले लेग में भारत की महिला तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने 686 अंक लेकर लंदन ओलिंपिक की स्वर्ण विजेता कोरिया की बो बाई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।