हैदराबाद, 06 दिसंबर, (वीएनआई) हैदराबाद में आज सुबह 26 साल की डॉक्टर के गैंगरेप और निर्ममता से उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। वहीं इस खबर के बाद पीड़िता के पिता और उनके परिवार ने पुलिस को शुक्रिया कहा।
एक जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात तीन बजे पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपियों को ढेर किया है। इस एनकाउंटर के बाद पीड़िता के पिता ने ने कहा, मेरी बेटी को मरे 10 दिन हो चुके हैं। मैं पुलिस और सरकार को इसके लिए धन्यवाद कहता हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। पीड़िता का परिवार पुलिस की तरफ से शुरुआत में देर से लिए एक्शन को लेकर काफी नाराज था। गौरतलब पिछले 10 दिन से इस केस ने देश भर में सबका खून खौला रखा था। हर कोई नाराज था और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा था। पुलिस ने अपराध के 48 घंटे के अंदर ही इसे अंजाम देने वालों को पकड़ लिया।
No comments found. Be a first comment here!