नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने खड़गपुर में एक रैली में आज कहा, नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब तक टीएमसी पश्चिम बंगाल में सत्ता में है, इन्हें लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि देश के एक भी नागरिक को शरणार्थी नहीं बनने दिया जाएगा। ममता ने कहा, एनआरसी और सिटिजनशिप बिल को लेकर फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। हम कभी भी बंगाल में इसकी इजाजत नहीं देंगे।
गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को लोकसभा में पेश किया है। वहीं नागरिकता विधेयक का विपक्ष भारी विरोध कर रहा है और इसे संविधान के खिलाफ बता रहा है।
No comments found. Be a first comment here!