नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच फाइनल मुक़ाबला रात 8 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो चेन्नई को विजेता घोषित कर दिया जायेगा।
2. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हम अपनी मेहनत को बेकार नहीं जाने देंगे और आईपीएल का ख़िताब जीतने कि पूरी कोशिश करेंगे।
3. चेन्नई सुपरकिंग के बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने कहा है कि टीम की सफलता का श्रेय कप्तान धोनी को जाता है और यंहा तक लेन में धोनी का बाद हाथ है।
4. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली के कोर्ट ने शनिवार को मामले में आरोप तय करने के लिए 29 जून की तारीख तय की है। वंही फिक्सिंग मामले में फंसे श्रीसंथ की माँ ने कहा है की मुझे भरोसा है श्रीसंथ निर्दोष साबित होगा।
5. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर 303/2 से आगे खेलते हुए विलियम्सन के शतक 132 की बदौलत 523 रन बनाये, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 74/2 रन बना लिए थे।
6. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे और के बीच दूसरा टी-20 मैच आज लाहौर में खेला जायेगा। पहला मैच पाकिस्तान जीत कर दो टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
7. टेनिस की सनसनी रूस की मारिया शारापोवा ने कहा है कि अभी उनको शादी का ख्याल नहीं आया है फ़िलहाल वो टेनिस पर ध्यान देना चाहती है।