नई दिल्ली, 24 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कल भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम की घोषणा की। कुंबले को एक साल का कार्यकाल दिया गया है, वह वेस्टइंडीज दौरे से टीम के साथ जुड़ेंगे।
2. कोच बनाये जाने के बाद कुंबले ने कहा मैं कोच बनाए जाने पर बीसीसीआई का धन्यवाद देता हूं। मैं इस पद के लिए पूरी तरह तैयार हूं। टीम को लेकर मेरे पास कुछ प्लान हैं।
3. आईसीसी द्वारा ताजा जारी टी-20 रैंकिंग के अनुसार गेंदबाज़ो में ज़िम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री शीर्ष स्थान पर कायम हैं। जबकि बल्लेबाज़ी में भारत के विराट कोहली शीर्ष पर बने हुए है।
4. वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कल खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज़ मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वर्ग में ताजिकिस्तान के रखिमोव को 3-0 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया, वहीं विकास ने 75 किलोग्राम वर्ग ने कोरिया के ली डोंगयुन को हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही दोनों ने रियो ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाले किया।
5. यूरो कप 2016 के प्री क्वार्टर में पहुंची 16 टीमों में से चार टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है, प्री क्वार्टर के मुक़ाबले शनिवार से खेले जायेंगे।