नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) मद्रास हाई कोर्ट ने पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी को बड़ा झटका देते हुए अपने फैसले में कहा है कि किरण बेदी के पास केंद्र शासित राज्य की दैनिक गतिविधित में दखल देने का अधिकार नहीं है।
गौरतलब है पुड्डुचेरी में मुख्यमंत्री नारायण सामी और किरण बेदी के बीच काफी घमासान मचा हुआ था, यहां तक कि मुख्यमंत्री ने उप राज्यपाल के कार्यालय के बाहर धरना भी दिया था। ऐसे में अधिकारों की लड़ाई को लेकर यह मामला कोर्ट पहुंचा था, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने किरण बेदी को बड़ा झटका दिया है। वहीं नारायण सामी ने किरण बेदी पर आरोप लगाया था कि वह फाइलों को आगे नहीं बढ़ा रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!