नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट टीम का जुलाई में होने वाला ज़िम्बाब्वे दौरा बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की थकान और टेन स्पोर्ट्स के साथ प्रसारण विवाद के चलते रद्द कर दिया है। भारतीय टीम की इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलने थे।
2. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर कुछ पूर्व खिलाडी सौरव गांगुली, चेतन चौहान, बिशन सिंह बेदी और अजित वाडेकर ने बचाव किया है तो वंही चेतन शर्मा, सुरेन्द्र खन्ना और अजहरुद्दीन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल भी उठाये है।
3. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टी-20 मैच आज मैनचेस्टर में रात 11 बजे से खेला जायेगा।
4. हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज अपने दूसरे मुकाबले में पोलैंड से भिड़ेगी, जबकि महिला हॉकी टीम का दूसरा मुक़ाबला आज न्यूज़ीलैंड से होगा।
5. डब्लूटीए की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार सानिया मिर्ज़ा युगल वग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है, जबकि एटीपी युगल रैंकिंग में भारत के रोहन बोपन्ना 18 वे और लिएंडर पेश 24 वे स्थान पर है।
6. नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के पांचवे दौर में भारत के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद ने अमेरिका के हिकारू के साथ ड्रा खेला ।