नई दिल्ली, 3 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास आज सुबह एक ड्रोन मंडराता देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़ंकप मच गया। जिसके बाद एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इसकी खबर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे के करीब ड्रोन दिखाई दिया। कुछ ही देर में वो गायब हो गया। घटना के बाद से प्रधानमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस और एसपीजी की टीम उसकी तलाश कर रहीं, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला।
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि NDD कंट्रोल रूम को प्रधानमंत्री मोदी के आवास के पास ड्रोन दिखने की खबर मिली थी। जिस पर दिल्ली पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नहीं मिला। इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भी मदद ली गई, उनको भी कुछ नहीं दिखा। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
गौरतलब है लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहते हैं। वो 2014 के बाद से ही यहां पर रह रहे। प्रधानमंत्री का ये आधिकारिक आवास 5 बंगलों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें पीएम के आवास के अलावा उनका ऑफिस, एसपीजी से जुड़े ऑफिस आदि हैं। वहीं ये पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन है और इतने हाई सिक्योरिटी जोन में ड्रोन पहुँचने से ड्रोन के मालिक के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!