नई दिल्ली, 21 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 204 रन पर सिमटी, जवाब में 405 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 87/2 रन बना लिए थे। इंग्लैंड अभी भी 318 रन पीछे है।
2. न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
3. ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में आज ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच बुलावायो में मुक़ाबला खेला जायेगा।
4. रणजी ट्रॉफी में आज से सातवे दौर के मुक़ाबले खेले जा रहे है, आज सबकी निगाहें दिल्ली की टीम में खेल रहे गौतम गंभीर, शिखर धवन और इशांत शर्मा पर रहेगी।
5. एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताबी मुकाबला ब्रिटेन के एंडी मरे और सर्बिया के जोकोविक के बीच लंदन में खेला जायेगा। दोनों के बीच दुनिया के न० 1 टेनिस खिलाड़ी की रैंकिंग भी होड़ है।
6. चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के में कल खेल गए फाइनल में मुक़ाबले में भारत को रियो में रजत दिलाने वाली पीवी सिंधु ने चीन की सुन यू को 21-11 17-21 21-11 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया।
7. इंडियन सुपरलीग के तीसरे संस्करण में कल चेन्नइयन एफसी और एटलेटिको डी कोलकाता के बीच मुक़ाबला 1-1 से ड्रा रहा।