नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में बीते गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में 2017 में 2 फिसदी हिंदू अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है। विदेश मंत्री ने बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी को नकारा है।
सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत समय-समय पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों के साथ अल्पसंख्यकों के मुद्दों उठाता रहा है। पाकिस्तान समेत अन्य देशों में अल्पसंख्यकों पर होते अटैक को रोकने के लिए राज्यसभा में अटका पड़ा सिटीजन एक्ट बिल को पास कराने के लिए सुषमा स्वराज ने आग्रह किया। राज्यसभा में विदेश मंत्री ने कहा बांग्लादेश में जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के बारे में, बांग्लादेश ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2011 में देश में 8.4 प्रतिशत हिंदू थे, जो 2017 में 10.7 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं। एक धारणा है कि बांग्लादेश से हिंदू माइग्रेंट हो रहे हैं, उनकी आबादी भी गिरी है।'
सुषमा स्वराज ने सदस्यों से कहा कि जहां तक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के इलाज का सवाल है, यह सच है कि अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं हुई हैं लेकिन बांग्लादेश सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है। उन्होंने अपने लिखित उत्तर में कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की रिपोर्टें हुई हैं, जिनमें हत्याओं, उत्पीड़न, धमकी, अपहरण, अपमान और धार्मिक स्थानों पर हिंसा व बर्बरता शामिल है। सुषमा स्वराज ने कहा कि ये घटनाएं सरकार को चिंता का विषय हैं।
No comments found. Be a first comment here!