नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 319/6 रन बनाये। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने शतक (108), विराट (78) और रोहित (79) ने अर्धशतक लगाया।
2. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है की सितम्बर में भारतीय टीम के नये कोच को लेकर फैसला होगा। अक्टूबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज से पहले टीम के साथ नया कोच जुड़ जायेगा।
3. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कल श्रीलंका के कुमार संगकारा को टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने के लिए बीसीसीआई की तरफ से अभिनंदन किया।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 287/3 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर ने शानदार 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
5. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे पहले चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के 444 रन के जवाब में भारतीय टीम ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 73/2 रन बना लिए थे।
6. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है, जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली स्पेन की मारिन पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है।
7. सिनसिनाटी ओपन के महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी इन जूलिया जॉर्ज और क्लाउडिया की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।