नई दिल्ली, 30 जुलाई, (वीएनआई) तीन तलाक बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश होगा, भाजपा ने इसे लेकर अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।
राज्यसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए मोदी सरकार गैर एनडीए, गैर-यूपीए पार्टियों पर निर्भर रहेगी। गौरतलब है कि राज्यसभा में विपक्ष अंकगणित के मामले में भारी है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस मसले पर उसके खिलाफ वोट देने की बात कही है। ऐसे में बीजेपी के लिए राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराना एक बार फिर से चुनौती होगा। लेकिन उसे उम्मीद है कि जिस तरह से उसने राज्यसभा से बहुमत नहीं होने के बावजूद भी आरटीआई बिल पास कराया है।
No comments found. Be a first comment here!