नई दिल्ली, 07 दिसंबर, (वीएनआई) संसद के जारी शीतकालीन सत्र में देश में महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष जारी हंगामा के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने कई बीजेपी सांसदों के अनुपस्थित रहने पर फटकार लगाई है।
अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भाजपा के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में याद दिलाया। उन्होंने बीजेपी सांसदों को निर्देश दिया है कि उन्हें संसद की कार्यवाही में उपस्थित रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने तीखे शब्दों में कहा, 'खुद में बदलाव लाएं, नहीं तो बदलाव हो जाएगा...बार-बार कहना मुझे पसंद नहीं'।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद कहा, 'अच्छे काम करने वाले आम नागरिकों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया गया है। पीएम मोदी उनसे लाइव बात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद खेल प्रतियोगिता, स्वस्थ बाल प्रतियोगिता और सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही पद्म पुरस्कार पाने वालों के साथ लाइव कार्यक्रम भी बुलाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!