नई दिल्ली, 19 फरवरी, (वीएनआई)
1. भारत में अगले माह होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी कल दिल्ली पहुंची, इस मौके पर स्टार भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह और उभरते हुए ऑलराउंडर पवन नेगी ने बच्चो के साथ कोटला में पुरुष और महिला वर्ल्डकप की ट्रॉफी को प्रदर्शित किया।
2. वर्ल्डकप टी-20 और एशियाकप के लिए कल श्रीलंकाई टीम का चयन किया गया, टीम की कमान मलिंगा को सौंपी गई वंही एंजेलो मेथुय की उप कप्तान के रूप में टीम में वापसी हुई, जबकि तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा और स्पिनर रंजना हेराथ को भी टीम में शामिल किया गया है।
3. पूर्व भारतीय कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में शुमार सचिन तेंदुलकर की किताब 'प्लेइंग इट माई वे' को सबसे ज्यादा बिकने वाली पेपरबैक के टूर पर लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में जगह मिली है।
4. एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष शटलरों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 3-2 से हराया।
5. दिल्ली ओपन में भारत के महेश भूपति और युकी भामरी की जोड़ी ने बेल्जियम-फ़्रांसिसी जोड़ी यानिक मार्टन्स और स्टेफने रोबर्ट को 7-5, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने बेंगलुरु को 35-21 से हराया।