रोम, 07 नवंबर, (वीएनआई) इटली ने कहा है कि ईशनिंदा मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के आठ साल बाद बरी होने वाली पाकिस्तानी इसाई महिला को मदद का ऐलान किया है।
विदेश मंत्रालय ने बीते मंगलवार को कहा कि वह आसिया बीबी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दूसरे देशों के साथ सामंजस्य बिठा रहा है। एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि इटली सरकार जो भी तय करेगी वह उस पर काम करने के लिए तैयार है। यह एक संकेत है कि उन्हें शरण देने की पेशकश की जा सकती है। वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद ने जर्मनी से आसिया बीबी को शरण देने की बात कही थी। गौरतलब है आसिया बीबी के पति आशिक मसीह ने परिवार को दूसरी जगह बसाने के लिए मदद की अपील की थी। आसिया बीबी को 2010 में पैगंबर मोहम्मद की निंदा करने के लिए सजा सुनाई गई थी लेकिन पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पिछले हफ्ते उन्हें सजा से मुक्त कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!