नई दिल्ली, 27 जनवरी (वीएनआई)| मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी। सूची में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा का नाम भी शामिल है।
पार्टी ने राज्य के 60 निर्वाचन क्षेत्रों में 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। मुकुल संगमा दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रों के नाम हैं अमफाती और सोंगसक। पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक मैराथोन संगमा और निर्दलीय उम्मीदवार ब्रिगेडी एन. मारक को भी टिकट दिया है। मारक ने मेघालय विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और 23 जनवरी को कांग्रेस का दामन थाम लिया था। मैराथोन संगमा को मेंदीपाथर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है जबकि मारक बेजंगडोबा से चुनाव मैदान में हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा।
No comments found. Be a first comment here!