अंकारा, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) तुर्की ने सीरिया के उत्तर-पूर्वी इलाके में बीते शुक्रवार को जबर्दस्त बमबारी की जिसमें 14 नागरिकों की मौत हो गई।
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने धमकी दी है कि बमबारी और बढ़ेगी। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि युद्धविराम के पांच दिनों में कुर्द लड़ाकों को सीमा से सटे युद्धग्रस्त शहर रास अल-ऐन समेत उन दूसरे इलाकों से निकाल लिया जाएगा जहां तुर्की अपना नियंत्रण चाहता है। वहीं कुर्द लड़ाकों के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि तुर्की का हमला जारी है, उसने रिहाइशी इलाकों के साथ-साथ एक अस्पताल को भी निशाना बनाया।
No comments found. Be a first comment here!