इलाहाबाद, 08 जुलाई, (वीएनआई)। उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की योगी सरकार सत्ता प्राप्ति के बाद विपक्षी दलों से ज्यादा अपने विधायक और एमएलसी के निशाने पर ज्यादा रही है। अब एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी डॉ यज्ञदत्त शर्मा ने योगी सरकार को खुला पत्र लिखकर पार्टी और सरकार में हड़कंप मचा दिया है। विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के उपनेता यज्ञदत्त शर्मा पिछले चार बार से एमएलसी चुने जा रहे है।
डॉ यज्ञदत्त शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकारी तंत्र पर सवाल उठाते हुए सरकार की कार्य प्रणाली पर निशाना साधा है। वहीं डॉ यज्ञदत्त शर्मा के बागी तेवर को देख भाजपा में खलबली मच गई है। वरिष्ठ नेता डॉ. यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि योगी सरकार का नौकरशाही पर कोई अंकुश नहीं है, जिसकी वजह से वह बेलगाम हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार में विधायकों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा सरकार का जो रवैया है, वह पार्टी के लिए कतई ठीक नहीं है। पिछले बाइस सालों से विधायक यज्ञदत्त शर्मा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए इन दिनों वही हालात हो गए हैं, जो कल्याण सिंह की पहली सरकार में थे। वहीं भाजपा एमएलसी के खुले पत्र लिखे जाने के बाद अब विपक्षी दलों को एक बार फिर से योगी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। इस पत्र को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर विपक्षी दल योगी सरकार को निशाना बना रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!