नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले में गुजरात लॉयन्स ने पुणे सुपरजॉइंट्स को 7 विकेट से हराया। गुजरात की तरफ से फिंच ने शानदार 50 रन की पारी खेली।
2. आईपीएल में आज दिल्ली डेयरडेविल और किंग्स xi पंजाब के बीच मुक़ाबला दिल्ली में रात 8 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही टीमें इस सत्र में अपने पहले मुक़ाबले हार चुकी है।
3. मुंबई इंडियन्स ने अपने चोटिल बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस की जगह न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल को टीम में शामिल किया है, गौरतलब है गुप्टिल को आईपीएल की नीलामी में किसी ने नहीं ख़रीदा था।
4. सुल्तान अजलन शाह कप में आज भारतीय हॉकी टीम अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया से भिड़ेगी। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
5. मोंटे कार्लो ओपन के पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ़्लोरिन मर्जिया ने रोबर्ट लिंडस्टेडेट और एलेक्जेंडर की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।