श्रीनगर, 23 जुलाई (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर में पिछले दिनों एक संदिग्ध आतंकवादी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में फैली हिंसा व तनाव के कारण लगातार 15वें दिन भी कर्फ्यू जारी है। वहीं राज्य के अलगाववादी नेताओं ने भी बंद का आह्वान किया है। राज्य में कर्फ्यू, प्रतिबंध और बंद के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचने वाले हैं। यह इस माह उनकी दूसरी कश्मीर यात्रा है। इससे पहले वह दो जुलाई को पुलवामा जिले के पंपोर क्षेत्र में आतंकवादी हमले में केंद्रीय सुरक्षा पुलिसबल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के बाद घाटी पहुंचे थे। उन्होंने अमरनाथ यात्रा भी की। राजनाथ सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में बुरहान वानी और उनके दो सहयोगियों की मौत के बाद से घाटी में व्याप्त हिंसा के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था का जायजा लेने यहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ दक्षिण कश्मीर के कुछ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।
गौरतलब है हिंसा की इन घटनाओं में अबतक कुल 48 लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें 46 नागरिक और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में कर्फ्यू जारी है जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है।