नई दिल्ली, 14 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले में किंग्स XI पंजाब ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराया, पंजाब की तरफ से स्टोइनिस ने (4/15) विकेट लिए।
2. आईपीएल में आज दिन एक पहला मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात लॉयन्स के बीच बेंगलुरु में शाम 4 बजे से और दिन का दूसरा मुक़ाबला कोलकाता नाईटराइडर्स और पुणे सुपरजॉइंट्स के बीच कोलकाता में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को फिर से क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन चुना है, साथ ही कमेटी में पूर्व कप्तान और भारत की दीवार राहुल द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयावर्धने को भी शामिल किया गया है।
4. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के दावेदारों में खुद को अलग करते हुए कहा कि वह अध्यक्ष पद के लिए सभी मानदंडों को अभी पूरा नहीं कर पाए है।
5. प्रो कबड्डी लीग के आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की कल लगायी गई बोली में डिफेंडर मोहित छिल्लर सबसे महंगे बिके, इन्हे बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख में ख़रीदा।
6. इटैलियन ओपन में स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने महिला वर्ग में स्विट्जरलैंड की टिमिआ बाकसिनस्की को 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं पुरुष वर्ग में एंडी मरे ने बेल्जियम के डेविड गोफ्फिन को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।