इसे पहले टी-18 नाम दिया गया! करीब 100 करोड़ रुपये की कीमत से तैयार इस ट्रेन को सुविधाओं के लिहाज से काफी सस्ता माना जा रहा है। वंदे भारत के इंजनलेस और बिजली से चलनेवाली ट्रेन होने साथ कई और महत्वपूर्ण चीज़ें भी हैं जो इसे स्पेशल बनाती हैं। ट्रेन में कुल 16 डिब्बे हैं। जिनमें 14 चेयर वार वाले और 2 एग्जिक्युटिव क्लास के हैं। एक चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं। वहीं एग्जिक्यूटिव में इनकी संख्या 50 से 52 की है।
ट्रेन में प्रवेश से शुरू करें तो इसमें ऑटोमेटिक स्लाइड वाले डोर्स हैं। इसके अलावा हर कोच के गेटों के बाहर ऑटो फुट रेस्ट भी है जो स्टेशन आने पर पोजीशन होते हैं । यह प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच के स्थान को भर देते हैं। जिससे आपको 'गेप को माइंड' करने की जरूरत नहीं होती। इस के अलावा भी ट्रैन में और बहुत सी सुविधाएं हैं ! दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार की टिकट 1760 रू. है व् एग्जीक्यूटिव क्लास टिकट 3310 रू. है(इन्क्लूडिंग फ़ूड ) !
No comments found. Be a first comment here!