नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 22 रन से हराया। किंग्स इलेवन की तरफ से अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी और 2 विकेट लेकर हरफनमौला खेल दिखाया।
2. आईपीएल 8 में आज एकमात्र मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच रात 8 बजे से मुंबई में खेला जायेगा।
3. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि भारत पाकिस्तान सीरीज के लिए हम बीसीसीआई को मन लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैच के टेलीकास्ट राइट में कोई बाधा नहीं होगी।
4. इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाडी केविन पीटरसन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद, अपनी आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद में खेलने के लिए भारत आएंगे।
5. रोम मास्टर्स में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने युगल मुकाबले के दूसरे दौर में रोमानिया की इरीना बेगू और मोनिका की जोड़ी को 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
6. एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में भारत के युकी भामरी ने सर्बिया के लस्लो जेरे को 1-6, 7-5, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वंही एक दूसरे मुकाबले में भारत के साकेत माइनेनी ने ल्यूक बेम्बार्डिगें को 6-3, 6-2, से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
7. सुदीररमन कप में भारतीय टीम साउथ कोरिया से 1-4 से हारकर बाहर हो गई गई है। भारत की तरफ से सिर्फ साइना नेहवाल ने महिला एकल मुकाबले में यिओन को 22-20, 17-21, 21-13 से हराया, जबकि साइना को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। कश्यप और जवाला-पोनप्पा की जोड़ी ने भी निराश किया।