नई दिल्ली, 17 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी बैठकों के दौर बीच एनसीपी ने कहा सरकार पर सोनिया-पवार दिल्ली में मुहर लगाएंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के घर पुणे में कोर कमेटी की हुई बैठक के बाद रकांपा ने कहा कि, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को हटाकर सरकार गठन किया जाना चाहिए। पार्टी नेता नवाब मलिक ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार सोमवार को मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि, कोर कमीटी की बैठक में हमने तय किया है कि कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है ऐसे में शिवसेना सरकार गठन करने का आखरी प्रयास कर रही है। सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा में विचार-विमर्श का दौर चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!