नई दिल्ली, 12 नवंबर (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए। इस दौरान निवेश और रक्षा सहयोग क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है। मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 नवंबर को तुर्की जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के लिए रवाना होने से पहले फेसबुक पर लिखा, "मेरी इस यात्रा का उद्देश्य भारत के परंपरागत मित्र के साथ सहयोग को मजबूत करना है, ब्रिटेन न सिर्फ भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार देश है बल्कि विश्व के अग्रणी आर्थिक देशों में से एक भी है। आगे उन्होंने लिखा, "भारत और ब्रिटेन दो जीवंत लोकतांत्रिक देश हैं, जिन्हें अपनी विभिन्नता और बहुसांस्कृतिक समाजों पर गर्व है।"
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के ब्रिटेन दौरे के नौ साल बाद मोदी का यह दौरा पहला द्विपक्षीय दौरा है। मोदी ने आगे कहा, "ब्रिटेन तेजी से बढ़ रहे जी-7 देशों में से एक है और इसे सशक्त वित्तीय सेवा क्षेत्र का गढ़ माना जाता है। इस यात्रा से मुझे हमारे आर्थिक एवं कारोबारी संबंधों में सुधार करने के लिए अत्यंत संभावना नजर आती है, जिससे दोनों ही देशों को लाभ होगा।"