नई दिल्ली, 26 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने कई जगहों पर हुई आयकर की छापेमारी को लेकर कहा है कि कानून सबके लिए समान है, अगर वो भी गलती करते हैं, तो उनके घर में भी रेड डाली जानी चाहिए। गौरतलब है विपक्ष की ओर से आयकर की छापेमारी को लेकर उठाए जा रहे सवालों का प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दे रहे थे।
मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में आयोजित एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 'तुगलक रोड इलेक्शन स्कैम' के बहाने तंज कसा कि पार्टी घोटाले के पैसों का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर रही थी। उन्होंने हाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी पर कहा कि, वो रो रहे हैं कि एजेंसियां उन्हें निशाना बना रही हैं। लेकिन, उनपर छापे इसलिए पड़े क्योंकि वो गलत काम में शामिल थे। गौरतलब है केंद्रीय एजेंसियों की इस कार्रवाई में 20 करोड़ रुपये दिल्ली के तुगलक रोड स्थित एक वीआईवी के निवास से एक बड़ी पार्टी के दफ्तर में भेजे जाने का पता चला था। जबकि कांग्रेस ने इसे राजनीतिक विद्वेष की भावना से की गई कार्रवाई बताया था।
No comments found. Be a first comment here!