नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई)
1. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 462/6 रन बनाये, भारत की तरफ से मुरली विजय ने शानदार 150 और रहाणे ने 98 रन की पारी खेली।
2. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 399 रन पर समाप्त हुई, जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 148/8 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्मिथ ने 199 रन की शानदार पारी खेली।
3. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 13 रन से हराया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने नाबाद 119 शतक लगाया।
4. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बायकॉट ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम का निदेशक बनाये जाने को लेकर बीसीसीआई का समर्धन किया है, साथ ही उन्होंने कहा की टीम के युवा टेस्ट कप्तान कोहली को टीम के साथियो का समर्थन हासिल करने का तरीका ढूढ़ना चाहिए।
5. भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अगले महीने होने वाले डेविस कप मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है, चयनकर्ताओं ने सोमदेव वर्मन और युकी भमृ की अगुवाई वाली चार सदस्य टीम की घोषणा की।
6. भारतीय हॉकी टीम के खिलाडी रूपिंदर पाल सिंह ने उम्मीद जताई है की वर्ल्ड हॉकी लीग में भारतीय टीम खुद को साबित करने में सफल होगी।