नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिको के बीच हुए संघर्ष पर अब भारत में चीन के राजदूत सन वेइडोंग ने आधिकारिक तौर पर यह बात स्वीकार की है उस हिंसा में पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के कुछ सैनिक मारे गए हैं।
चीनी राजदूत सन ने अपने एक साक्षात्कार में अपने सैनिकों के मारे जाने की बात पर कहा, 'दोनों पक्षों के बीच भारी हाथापाई और मौतें हुईं। वहीं इससे पहले चीन अभी तक अधिकारी मौत की बात तो मानता था, लेकिन इस बात को लेकर कुछ नहीं कहते थे कि एलएसी के किस तरफ हुई चीनी सैनिक मारे गए हैं।
गौरतलब है भारत-चीन के बीच इस हिंसा में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे जिसमें 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे।