नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान डिविलियर्स ने नाबाद शतक (104) लगाया जबकि भारत की तरफ से रोहित ने भी शतक (150) लगाया।
2. पहले एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय स्पिनर आश्विन चोटिल होने कारण एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए है, उनकी जगह अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
3. पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारत को मिली हार पर कहा है कि धोनी में अब वो बात नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी को अपना प्रभाव छोड़ने के लिए बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आना चाहिए।
4. रणजी टॉफी में खेल जा रहे मुक़ाबलों में कल दिल्ली ने विदर्भ को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया, वंही मुंबई ने पंजाब को पारी और 12 रन से मात दी। अन्य मुकाबले में हिमाचल ने जम्मू कश्मीर कि टीम को 10 विकेट से हराया।
5. भारतीय हॉकी टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कल खेले गए चौथे टेस्ट में 1-1 से ड्रा खेलते हुए चार मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज़ की।
6. डच ओपन चैंपियनशिप में भारत के अजय जयराम ने राउल मस्ट को 21-12, 21-18 से हराकर ख़िताब जीता।
7. चाइना ओपन में कल खेले गए पुरष वर्ग के एकल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को फाइनल मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराकर ख़िताब जीता।