नई दिल्ली, 10 नवंबर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई की कल हुई आम सभा में एन श्रीनिवासन को आईसीसी अध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह बीसीसाई की तरफ से शशांक मनोहर को आईसीसी चेयरमैन बनाया गया। साथ ही कल हुई बैठक में छोटे शहरों में टेस्ट मैच करवाने का फैसला और भारत-पाक सीरीज की उम्मीद जताई गई। जबकि संदीप पाटिल राष्ट्रीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता बने रहेंगे।
2. बीसीसीआई के नए करार 2015-16 के लिए इस बार 32 की जगह 26 खिलाड़ियों के साथ करार किया गया, वंही अजिंक्य रहने को ग्रैड ए में शामिल किया गया और रैना को ग्रैड बी में भेजा गया। हरभजन सिंह को भी इस बार ग्रैड सी में जगह दी गई। जबकि इस बार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ भी करार किया गया।
3. आईसीसी ताज़ा जारी एकदिवसीय रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम दूसरे स्थान पर बरक़रार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर कायम है। वंही टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम छठे स्थान पर और श्रीलंका शीर्ष स्थान पर है।
4. दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज़ मॉर्ने मोर्केल और ऑल राउंडर जेपी डुमिनी भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए फिट हो गए है, जबकि तेज गेंदबाज स्टेन पर संशय बरकार है।
5. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 208 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
6. बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने 58 रन से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
7. रणजी ट्रॉफी में खेल जा रहे मुकाबले में मुंबई और यूपी के बीच मैच के तीसरे दिन यूपी ने मुंबई के 610 रन के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 350/5 रन बना लिए थे।