नयी दिल्ली,18 फरवरी (अनुपमाजैन/ वीएनआई )दुनिया का सबसे सस्ता फोन 'फ्रीडम 251' यानि 251 रूपये मे फोन को हासिल करने की ख्वाहिश रखने वालो को आज सुबह छह बजे फोन् की बुकिंग का समय शुरू होती ही निराशा हाथ लगी. सुबह से ही फोन बुक करने मे लगे फोन के मुरीद फोन बुक ही नही कर पाये.
आज सुबह छह बजे से (जबकि फोन की बूकिंग शुरू होनी थी) कंपनी की फोन की बुकिंग लाईने व्यस्त हो गयी . साईट पर बूकिंग कराने वाले को PAY NOW पर ही अटक कर रह गये और पेमेंट का पेज खुला ही नही. स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बीती शाम लॉन्च कर दिया गया। आज सुबह 6 बजे से इसकी बुंकिग शुरु थी पर www.freedom251.com वेबसाइट जिस पर यह फोन उपलब्ध था वह ओवरलोड के कारण क्रैश हो गई।
फ्रीडम 251 की साइट क्रैश होने के बाद अब पेमेंट मोड पर जा कर अटक गई है। खरीदारी के प्रक्रिया के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बार बार शिपिंग अड्रेस डालने के लिए कहा जा रहा है। अड्रेस डालने के बाद साइट रिफ्रेश होकर वहीं पहुंच जाती है। इस समस्या के चलते लोगों का पैसा अधर में अटक गया है।
इस फोन को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। इस वजह से साइट पर अधिक यूजर्स आने के चलते सुबह 6 बजे ही साइट क्रैश हो गई इस फोन की बुकिंग का रात से ही इंतजार कर रहे युवा ने बताया कि वह सुबह छह बजे से फोन बुक करने मे लगा है लेकिन तकनीकि कारणो से कर ही नही पा रहा है. इस संवाददाता ने भी जब फोन बुक करने का प्रयास किया तो उसका भी यही अनुभव रहा. .हालांकि कल सुबह से लोगों ने कंपनी के नोएडा दफ़्तर में फोन के बारे में जानकारी के लिए आना शुरू कर दिया था, किसी को ड्राइवरों के लिए कई फ़ोन चाहिए थे तो किसी को अपनी पत्नी और बच्चों के लिए. परंतु कल लौंचिंग के बाद से ही बताई सारी फोन लाईने व्यस्त हो गयीं, गौरतलब है की कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज से कंपनी की वेबसाइट (www.freedom251.com) के माध्यम से आप 251 रुपये में इस फोन को बुक कर सकते हैं.लेकिन अनेक विशेषज्ञों का यह भी मत है कि नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लांच किए गए इस मोबाइल फोन में तमाम दिक्कतों के साथ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला बन सकता है.
इसी बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल हैंडसेट उद्योग का निकाय आईसीए ने 251 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन पेश किये जाने पर चिंता जताते हुए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर मामले की गहराई में जाने का आग्रह किया है. संगठन का कहना है कि सब्सिडीयुक्त दर पर भी मोबाइल हैंडसेट की कीमत किसी भी हालत में 3,500 रुपये से कम नहीं हो सकती.
यह फोन कम कीमत में कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। फिलहाल यह फोन 21 फरवरी तक बुक किया जा सकता है और 30 जून तक डिलीवरी मिलेगी।वी एन आई