नई दिल्ली, 10 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने कल भारतीय टीम के नए कार्यक्रम की घोषणा की, आगामी सत्र 2016-17 में भारतीय टीम 13 टेस्ट, आठ एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों की मेजबानी करेगी।
2. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 279/6 रन बना लिए थे।
3. ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज में भारत की साइना नेहवाल ने कल खेले गए मुक़ाबले में मलेशिया की जिन वेई गोह को 21-12, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने इंडोनेशिया के डवि कुनकोरो को 21-19, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
4. आज से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम आज जर्मनी से भिड़ेगी। टीम के कोच ओल्टमंस का कहना है कि हमे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
5. दिग्गज टेनिस खिलाडी राफेल नडाल कलाई में चोट कि वजह से विंबलडन ग्रैंड स्लेम से हट गए है।