नई दिल्ली ६ जनवरी वीएनआई 12 फ़रवरी को रिलीज़ होरही फिल्म फ़िल्म 'फ़ितूर' में कटरीना- आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी का पहली बार पर्दे पर दिखेगी इस फिल्म में कटरीना की मां का रोल अभिनेत्री तब्बू ने निभाया है, हालांकि इस फ़िल्म में कटरीना की मां का किरदार पहले रेखा निभा रही थी लेकिन फिर स्क्रिप्ट को लेकर हुए कुछ विवादों के चलते बीच शूटिंग के दौरान रेखा इस फ़िल्म हट गयीं . हालांकि फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री कटरीना के लिए यह आसान नहीं था,"तब्बू मेरी दोस्त जैसी हैं और उन्हें मां कहने में ही काफ़ी हिचक हो रही थी, ये काफ़ी कठिन हो जाता है जब आपको अपनी सहेली को मां मानना पड़ता है."गौरतलब है की 'फ़ितूर' लेख़क चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास "ग्रेट एक्सपेक्टेशन" का भारतीय संस्करण है