नई दिल्ली, 08 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कल वेस्टइंडीज पहुँच गई, भारतीय टीम 21 जुलाई से अपने टेस्ट अभियान से शुरुआत करेगी।
2. पाकिस्तान के खिलाफ 14 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम में चोटिल तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की जगह रोलैंड जोन्स को शामिल किया गया है।
3. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा कार भेंट कर सम्मानित किया, फ़िलहाल वो रियो ओलिंपिक की तैयारी कर रही है।
4. यूरो कप में कल खेले गए सेमीफाइनल मुक़ाबले में पुर्तगाल फुटबाल टीम ने वेल्स को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
5. साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में कल खेले गए सेमीफइनल में सेरेना विलियम ने रुसी खिलाड़ी इलेना वेसनिना को 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बड़ी बहन वीनस को एंजलिक कार्बर ने 6-4, 6-4 से हराया।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स टीम ने बेंगलुरू बुल्स को 31-25 से हराया।