नई दिल्ली, 08 जुलाई (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र एनसीआर में आज सुबह से बारिश हो रही है। वहीं अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस बारिश से इस बात की पुष्टि हो गई कि दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली में सक्रिय है। आईएमडी ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने आगे कहा,अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। सक्रिय मानसून का असर अन्य राज्यों में भी देखा जाएगा।
इसके आलावा मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लोगों को भी भारी बारिश के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की भी सलाह देते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। सभी लोग भीषण बारिश के लिए तैयार रहें और सावधानी बरतें।
No comments found. Be a first comment here!