नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) पिछले कई दिनों से लद्दाख और सिक्किम में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच वायुसेना प्रमुख ने कहा हाल ही में जो राफेल विमान फ्रांस से भारत आए हैं, उन्होंने चीनी सेना की टेंशन बढ़ा दी है।
वायुसेना प्रमुख आरके एस भदौरिया ने कहा सभी दुश्मनों से एक साथ निपटने में भारत पूरी तरह से सक्षम है।
उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर विवाद को हल करने के लिए बातचीत जारी है। दोनों ओर बहुत ही ज्यादा तनाव है, वहां पर डी-एस्केलेशन होता है, तो ये ज्यादा अच्छी बात होगी। अगर ऐसा नहीं होता और नए तरह के हालात उत्पन्न होते हैं, तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वायुसेना प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राफेल के आने के बाद चीन की टेंशन बढ़ी है, उन्होंने आगे बताया कि जब भारत में राफेल विमान पहुंचे थे, तो चीन पूर्वी लद्दाख के पास अपने फाइटर जेट्स J-20 लेकर आया था, हालांकि बाद में वो वापस चले गए, लेकिन ये संकेत थे कि वो हवा में अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा भारतीय वायुसेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, हम चीन के एक्शन और क्षमता दोनों को जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। गौरतलब है सिक्किम में कुछ दिनों बाद मामला शांत हो गया, लेकिन लद्दाख में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। इस बीच भारत भी लगातार अपनी रक्षा तैयारियों को और ज्यादा मजबूत कर रहा है।