नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से भारत को हराकर सीरीज पर २-० से कब्ज़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एल्बी मोर्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए।
2. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज़ कर टीम मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
3. सीके नायडू अंडर 23 ट्रॉफी के लिए 15 सदस्य दिल्ली टीम का एलान किया गया, टीम की कमान शिवम वर्मा को सौंपी गई है।
4. भारतीय हॉकी टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज खेला जायेगा।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में पुणे सिटी ने मुंबई सिटी को 3-1 से हराया।