नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन आज फिर से भारत को वेटलिफ्टिंग में लालरिनुंगा जेरेमी ने 67 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर पांचवा पदक दिलाया। इस प्रतियोगिता में भारत को ये दूसरा स्वर्ण पदक मिला है।
पुरुष वर्ग में खेले गए मुक़ाबले में 19 वर्षीय लालरिनुंगा जेरेमी ने स्नैच में 140 किलोग्राम वेट लिफ्ट करके रिकॉर्ड बना दिया है। जबकि स्नैच एंड जर्क में 160 किलोग्राम वजन उठाया है। उनका कुल स्कोर 300 रहा। गौरतलब है क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में वह चोटिल भी हुए पर उन्होंने हार नहीं मानी ।
इससे पहले भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भारवर्ग रजत पदक जीता, फिर गुरुराजा ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक दिलाया, फिर महिलाओ की प्रतियोगिता में पहले मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक और बिंदियारानी देवी ने 55 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक दिलाया।
No comments found. Be a first comment here!