नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई)
1. एशियाकप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला मीरपुर में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जायेगा। भारत पांच बार एशियाकप का ख़िताब जीता चुका है, जबकि बांग्लादेश अभीतक नहीं जीत पाया है।
2. भारत में अगले सप्ताह से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तानी सरकार द्वारा गठित तीन सदस्य सुरक्षा टीम भारत में सुरक्षा का जायजा लेने सोमवार को आएंगे। पीसीबी ने कहा कि सुरक्षा टीम की स्वीकृति के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत जाएगी।
3. घरेलू सत्र के अंतिम मैच में आज से 5 दिवसीय ईरानी कप में रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम आमने सामने होंगी। मुंबई की टीम आदित्य तरे की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी, वंही रेस्ट ऑफ़ इंडिया की कमान नमन ओझा संभालेंगे।
4. प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सत्र में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुम्बा को 31-28 से हराकर अपना पहला ख़िताब जीता। वंही तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में पुणेरी पल्टन ने बंगाल वर्रियर्स को 31-27 से हराया।