बंजुल, गांबिया, 9 जुलाई ( अनुपमाजैन/वीएनआई ) इस छोटे से अफ्रीकी देश मे बाल विवाह पर पाबंदी लगा दी गई है.गांबिया के राष्ट्रपति याह्या जमेह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अब से गांबिया मे 18 वर्ष से कम आयु से कम वालो के विवाह अथवा जबरन विवाह करने पर रोक लगा दी गई है.पश्चिम अफ्रीकी देश गांबिया अफ्रीका के सबसे छोटे देशो मे से एक है. यहा की आबादी 18 लाख है
श्री जमेह ने कहा कि जल्द ही देश की संसद इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे देगी उन्होने उम्मीद जताई कि 22 जुलाई को यह आदेश विधिवत लागू हो जायेगा.गौरतलब है कि 22 हुलाई 1994 को ही उनकी सैनिक सरकार ने सत्त हासिल् की थी.
उन्होने कहा कि जो लोग इस आदेश का पालन् करेंगे उन्हे कड़ी से कड़ी सजा भुगतने के लिये तैयार रहना चाहिये.वी एन आई