नई दिल्ली, 26 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल के बीच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 26 वें मुक़ाबले मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेल 62* और कप्तान कोहली 35* की शानदार बल्लेबाज़ी और वरुण 2/24, स्टार्क 3/20 की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल को 10 विकेट से हराकर उनके घर में ही मात दी।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया । दिल्ली डेयरडेविल की टीम पहले बल्लेबज़ी करते हुए ने रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज़ो के सामने 18.2 ही ओवर में मात्र 95 रन बनाकर ढेर हो गई। दिल्ली की तरफ से जाधव ने 33 रन की और मयंक ने 27 रन की पारी खेली, सीके आलावा कप्तान डुमिनी (13) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। जाधव ने 33 रन की अपनी पारी में 29 गेंदों में उन्होंने चार चौके लगाए। जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। बैंगलोर की तरफ से स्टार्क ने 3/20, वरुण एरोन ने 2/24, और विसे ने 2/18 विकेट लिया।
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ने जीत के लिए मिले 96 रन के आसान लक्ष्य को कप्तान कोहली और गेल की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 10.3 ओवरों में हासिल किया। क्रिस गेल के (62 नाबाद) और कप्तान विराट कोहली के (35 नाबाद) की शानदार पारी का डेयरडेविल्स के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। गेल ने 40 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। कोहली ने भी 23 गेंदों में छह चौके लगाए। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से गेल ने पारी के दूसरे ही ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर मैच जल्द खत्म करने की कवायद शुरू कर दी। कोहली ने भी इसमें उनका बखूबी साथ दिया और और तेजी से रन जुटाए। अंत में कप्तान कोहली ने मैच के 11 वे ओवर की तीसरी गेंद में पर जीत का चौका लगाकर डेयरडेविल को उसके घर में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ की। हालांंकि कोहली का दिल्ली घरेलु मैदान है, लेकिन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए वह यंहा मेहमान टीम के कप्तान थे।