नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। जोकि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
सीजेआई एन वी रमण की मौजूदगी में न्यायमूर्ति एएस ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, जेके माहेश्वरी, हेमा कोहली, बीवी नागरत्ना, सीटी रविकुमार, एमएम सुंदरेश, बेला एम त्रिवेदी और पीएस नरसिम्हा ने न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली। गौरतलब है पहली बार हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट के नौ न्यायाधीशों ने एक साथ पद की शपथ ग्रहण की। वहीं आज 9 न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब सीजेआई सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या 33 हो गई है। जबकि सर्वोच्च न्यायालय में कुल 34 न्यायाधीश ही हो सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!