नई दिल्ली, 05 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में नाईटराइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 7 रन से हराया, नाईटराइडर्स की तरफ से रसेल ने (4/20) विकेट लिए।
2. आईपीएल में आज एकमात्र मुक़ाबला दिल्ली डेयरडेविल और राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के बीच दिल्ली में रात 8 बजे से खेला गया।
3. आईसीसी ताजा जारी सालाना रैंकिंग में भारतीय टीम टी-20 में एक स्थान खिसककर दूसरे स्थान पर पहुँच गई है, वहीं एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे से चौथे स्थान पर पहुँच गई है।
4. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके जहीर खान को भारतीय टीम का गेंदबाज़ी कोच बनाए जाने की वकालत की है।
5. मेड्रिड ओपन में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने आंद्रे कुज़्नेत्सोव को 6-3, 6-3 से हराया, वहीं एक दूसरे मुक़ाबले में एंडी मरे ने राडेक स्टीपानेक को 7-6, 3-6, 6-1 से हराया।
6. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पहले मुक़ाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथो 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।